UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-हमने संकल्प पत्र पर काम किया, पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश भय मुक्त तथा दंगा मुक्त
- UP Vidhan Saba Election 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में सात चरण के मतदान के दौरान छह चरण तक करीब दो सौ चुनावी सभा को संबोधित किया। शनिवार को छठे चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मीडिया से वार्ता की।
लखनऊ। सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां दावा किया कि छह चरणों में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिला है और यही ट्रेंड सातवें चरण में रहेगा। डबल इंजन की सरकार द्वारा हर दिशा में किए गए काम का ही परिणाम है कि भाजपा दस मार्च को 80 प्रतिशत सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कि इस चुनाव में जाति की दीवारें टूटी हैं और परिवारवाद की राजनीति करने वाले विफल हो गए।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ही भाजपा को भरपूर समर्थन का जो ट्रेंड शुरू हुआ, वह सातवें चरण के मतदान में भी जारी रहेगा। विराेधी दलों के बीच बीस प्रतिशत सीटों का बंटवारा बताते हुए बोले कि विपक्ष के पास इस चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं था। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना रहे थे, तब वह जिन्ना की बात कर रहे थे। हम युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट बांट रहे थे, तब वह पाकिस्तान का गुणगान कर रहे थे।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार की संवेदना जहां जनता के प्रति है, वहीं विपक्ष की संवेदना पेशेवर माफिया और गुंडों के प्रति रही। जनता अब उन्हें फिर कभी मौका देने वाली नहीं है। योगी ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी 75 जिलों और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नजर आया कि जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है। 2014 के पहले तक कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल जाति-मजहब के आधार पर राजनीति करते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को राजनीति का नया एजेंडा दिया। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जो मंत्र दिया, वह इस चुनाव में हर जगह फलीभूत होता दिखाई दिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी थे।
भाजपा के ही साथ रहा अन्नदाता : विपक्ष इस चुनाव में बेसहारा गोवंश का मुद्दा उठाते हुए किसानों की नाराजगी का दावा करता रहा। वहीं, योगी का कहना है कि वह जानते थे कि अवैध बूचड़खाने बंद करने का दुष्प्रभाव होगा, इसलिए गोवंश संरक्षण की तीन योजनाएं चलाईं। उसका असर हुआ। किसान हित में सरकार द्वारा किए गए काम का असर रहा कि अन्नदाता भाजपा के साथ ही रहा।
एकतरफा मिला है माता-बहनों का वोट : मुख्यमंत्री को विश्वास है कि आधी आबादी भाजपा के साथ आई है। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड और मजबूत कानून व्यवस्था के चलते पश्चिम से पूरब तक हर बहन-बेटी खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन में बने शौचालय नारी गरिमा के लिए थे। उज्ज्वला योजना में मिली रसोई गैस सहित तमाम योजनाओं ने महिलाओं में विश्वास जागृत किया। उसी का असर है कि हर परिवार की महिला, बहन-बेटी ने खुलकर भाजपा को एकतरफा समर्थन दिया है।
गरीबों को राशन की डबल डोज : भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त योगी इसके कारकों में राशन वितरण को भी मानते हैं। उनका कहना था कि इतिहास रहा है कि किसी भी महामारी से इतनी मौतें नहीं हुईं, जितनी कि भूख से। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड प्रबंधन के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीबों को राशन की भी डबल डोज दी, जिससे किसी गरीब को भूखे नहीं सोना पड़ा। जनता ने इसे महसूस किया है।
पहले होती थी हिंसा, हमने कराया शांतिपूर्ण चुनाव : सीएम योगी ने इसे भी भाजपा सरकार की सफलता बताया कि कानून व्यवस्था मजबूत होने से निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण चुनाव करा सका है। आरोप लगाया कि सपा सरकार या उससे पहले चुनाव के दौरान हिंसा होती थी।