UP Election 2022: अखिलेश यादव ने डिलीट किया अपना ट्वीट?

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने डिलीट किया अपना ट्वीट?
  • अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कुंडा में जिस तरह से बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. पांचवें चरण के बाद अब छठें चरण का मतदान होना है. पांचवें चरण का मतदान रविवार को हुआ, जिसमें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जैसे जिलों में मतदान था. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथित तौर पर एक ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. और अब उसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर घूम रहा है.

क्या लिखा था ट्वीट में?

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कुंडा में जिस तरह से बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें. साथ ही दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं.’

क्या अखिलेश यादव ने वाकई ट्वीट कर दिया डिलीट?

इस ट्वीट के बारे में जब न्यूज नेशन ने पड़ताल की, तो ऐसा कोई ट्वीट उनके सोशल मीडिया हैंडल पर दिखा नहीं. ऐसे में जो दावा किया जा रहा है, वो सच भी हो सकता है और नहीं भी. इसका जवाब कौन देगा, ये सोचने वाली बात है. हालांकि अखिलेश यादव कुंडा में हिंसा का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं. यहां हिंसा में राजा भैया समेत कई लोगों पर मामला भी दर्ज हुआ था.

Jamia Tibbia