UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में अब 6,537 कोरोना वायरस एक्टिव केस, 307 नए मरीज मिले

UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में अब 6,537 कोरोना वायरस एक्टिव केस, 307 नए मरीज मिले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 6,537 बचे हैं। इतने मरीज आठ महीने पहले मई में थे, जिसके बाद यह संख्या बढ़ती चली गई। पिछले साल 18 सितंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 68,235 केस थे। इसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 307 नए मरीज मिले, जबकि इससे अधिक 569 रोगी स्वस्थ हुए। नौ मरीजों की मौत भी हुई। यूपी में अब तक 5.99 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.84 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8,632 लोगों की जान जा चुकी है। अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.42 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान 1,14,344 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 2,73,20,329 टेस्ट किए गए हैं।

राजधानी लखनऊ में अब भी सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। यहां कुल 1406 एक्टिव केस हैं। दूसरें नंबर पर मेरठ में 529 एक्टिव केस और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है, जहां 289 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में छह जिले ऐसे हैं, जहां अब दस से कम कोरोना रोगी हैं। हमीरपुर में दो रोगी और कौशांबी, महोबा व हाथरस तीन-तीन रोगी हैं। वहीं, चित्रकूट और महाराजगंज में सात-सात कोरोना के एक्टिव केस हैं।


विडियों समाचार