यूपी: कोरोना पॉजिटिव ने दी आत्महत्या की धमकी, कोविड अस्पताल से वीडियो जारी कर सुनाई व्यथा

उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के कोरोना पॉजिटिव ने कोविड अस्पताल से वीडियो जारी कर आत्महत्या की धमकी दी है। पॉजिटिव का कहना है कि उसका बेटा डीलर के पास राशन लेने गया था, लेकिन उसके वापस भेज दिया गया। कहा जहा रहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव परिवार से है।

बड़ौत के पठानकोट से सब्जी विक्रेता को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेकड़ा में भर्ती किया था। पीडि़त ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि बड़ौत में राशन डीलर बेटे को राशन देलने से मना कर रहा है।
राशन डीलर का कहना है कि परिवार की महिला मुखिया को लेकर आओ। परिवार की महिला मुखिया भी पॉजिटिव है, ऐसे में वह कैसे राशन लेने जाएगी। डीलर का कहना है कि ऐसे राशन नहीं मिलेगा।

खेकड़ा से ही पीडि़त कोरोना पॉजिटिव ने वीडियो के माध्यम से प्रशासन से राशन व परिवार के साथ मदद की गुहार लगाई और मदद न मिलने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी है। एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा का कहना है कि जांच की जा रही है।


विडियों समाचार