कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर और इटावा के दौरे पर हैं। इटावा के सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद वह कानपुर शहर पहुंच गए हैं। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस रवाना हो गए हैं। इसके बाद वह कानपुर नगर निगम और फिर केडीए सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। शहर में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इंतजाम परखने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश देंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद वह परगही बांगर गांव का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

सर्किट हाउस के बाहर महिला का हंगामा

पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा तो पहले से गेट पर खड़ी एक महिला ने हंगामा कर दिया। इससे पहले की वह सीएम तक पहुंचती महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। छेड़छाड़ के मामले में नौबस्ता हंसपुरम की महिला ने आरोप लगाए कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने आत्मदाह की धमकी तक दे डाली। पुलिस उसे छावनी थाने ले गई है।

कानपुर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं। शुरू से ही वह कानपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इंतजाम और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर स्वयं निगरानी करते आ रहे हैं। कानपुर आए मुख्यमंत्री सबसे पहले जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शहर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए अबतक किए गए इंतजाम की जानकारी लेने जा रहे हैं। यहां केडीए सभागार में कानपुर मंडल के पांच जिलों के जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसके साथ एक गांव का निरीक्षण भी कर सकते हैं, माना जा रहा कि वह परगही बांगर गांव जा सकते हैं। इसके बाद शाम 5.40 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरीं

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहिर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पुलिस आयुक्त असीम अरुण भी निगरानी कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने भी पूरी तैयारी की है। मुख्यमंत्री यहां पर

गांवों में किस तरह कोरोना के संदिग्धों की जांच हो रही है, निगरानी समितियां कैसे काम कर रही हैं और वहां सैनिटाइजेशन की स्थिति क्या है यह देखने गांव जा सकते हैं।