यूपी: एक बड़े पुश चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम

यूपी: एक बड़े पुश चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े पशु चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस और दो चाकू के साथ दो बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की हैं।

उधर, पुलिस की मानें तो गिरफ्तार बदमाश पिछले काफी समय से थाना क्षेत्र के कई अलग- अलग गांव से दर्जनों पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके बाद से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सर्विस रोड से चेकिंग के दौरान इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम रिक्की उर्फ रिंकू पुत्र बेदपाल निवासी भटपुरा, सन्नी पुत्र हरकेश लुकादड़ी, सचिन उर्फ काला पुत्र नरेश निवासी थाना सरधना गांव कलन्दी, परवेज पुत्र पप्पू निवासी खेड़ी सराय थाना मीरापुर मुज्जफरनगर, अक्षय पुत्र राजेन्द्र निवासी कलन्दी थाना सरधना मेरठ, रामभूल पुत्र रविन्द्र निवासी कलन्दी थाना सरधना मेरठ, भीष्म पुत्र मूल सिंह निवासी नाहली सरधना जिला मेरठ बताया है।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी चोरी के कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सीओ देवबंद चौब सिंह ने बताया कि आरोपी देर रात्रि पशुओं को चुराते थे, जिनको बाद में आरोपी आसपास की मीट फैक्टरियों में बेच दिया करते थे। उससे जो भी पैसा आता था, उसको आपस में बराबर- बराबर बांट लिया करते थे।

वहीं पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करके कहीं न कहीं क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम किया है। पशु चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएस आई दीपक चौधरी, एसआई पवन कुमार, एसआई योगेन्द्र यादव, सिपाही गौरव, डिम्पल आदि शामिल रहे।

 


विडियों समाचार