UP: भाजपा विधायक व एसएचओ में मारपीट

UP: भाजपा विधायक व एसएचओ में मारपीट
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी मारपीट के बारे में बताते हुए

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में भाजपा विधायक व एक थाना प्रभारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना से ज़िले में हड़कम्प मचा हुआ है, बाज़ार बंद हो गए। घटना की सुचना पर वरिष्ठ अधिकारी थाने पंहुचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की इगलास सीट से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी किसी काम से गौंडा थाने गये थे। थाने में ही थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी से उनकी कहा सुनी होने लगी। सूत्रों के अनुसार कहासुनी मारपीट में बदल गयी। अब थाना प्रभारी व विधायक एक दुसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है।

विधायक का आरोप है कि थाने का एसएचओ स्थानीय जनता को परेशान कर अवैध रूप से धन उगाही करता है। जनता की शिकायत पर वह थाने एसएचओ से इस सम्बन्ध में बात करने गए थे। जब उन्होंने एसएचओ से बात की तो एसएचओ बुरी तरह बोखला गए और गाली-गलोच के साथ मारपीटाई शुरू कर दी।

वंही एसएचओ का कहना है कि विधायक मुझसे अनैतिक रूप से कोई कार्य करना चाह रहे थे, जब मैंने इंकार किया तो मुझसे मारपीट करने लगे।

अब सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में पुलिस का व्यवहार व कार्यप्रणाली कटघरे में है इसमें कोई दो राय नहीं है। अवैध उगाही के साथ-साथ रिश्वतखोरी पुलिस विभाग में सिर चढ़ कर बोल रही है।

 

यही भी पढ़े >> मुख्यमंत्री ने की कार्यवाही, एसएचओ निलंबित

 

Jamia Tibbia