UP: कोरोना संक्रमण के 933 नए मामले आए सामने, मृतकों की संख्या 800 के पार

UP: कोरोना संक्रमण के 933 नए मामले आए सामने, मृतकों की संख्या 800 के पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को संक्रमण से मरने वालों की संख्या 809 हो गयी। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 933 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढकर 28,638 हो गयी है।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 933 नये मामले सामने आये और अब प्रदेश में कुल 28,638 मामले हैं। इसके साथ ही 348 लोग अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल 19,109 लोग पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं।

अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 24 संक्रमितों की मौत हो गयी और अब मृतकों की संख्या 809 पहुंच गयी है। 8,718 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। रविवार को 25,918 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 8,87,997 नमूनों की जांच प्रदेश में की जा चुकी है।

उन्होंने विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में हुई जांच का ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि राजधानी स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में 30 हजार, मेरठ मेडिकल कॉलेज में 60 हजार, बीएचयू—आईएमएस में 58,800, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 26,544, सैफई मेडिकल कॉलेज में 38,357, झांसी मेडिकल कॉलेज में 32,941, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 38,829 और लखनऊ के लोहिया संस्थान में 50,161 नमूनों की जांच की जा चुकी है।


विडियों समाचार