इजराइल को आतंकी देश घोषित करे यूएनओः दारुल उलूम

- मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी
देवबंद: इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने इस्राइल द्वारा फिलीस्तीन पर हमले कर बेगुनाह लोगों का कत्लेआम करने तथा मस्जिद.ए.अकसा पर अवैध रुप से कब्जा करने की कड़ी निंदा की है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) से इजराइल को आतंकी देश घोषित कर उस पर पाबंदी लगाए जाने की मांग भी की गई।
दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा की इजराइल इंसानियत की हदें पार कर फिलीस्तीन में हमले कर बेगुनाह लोगों का कत्लेआम कर रहा है। यह खुले तौर पर आतंकी कार्रवाई है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। मौलाना मद्रासी ने पूरे मामले पर यूएनओ की खामोशी को अफसोसनाक बताते हुए कहा की भारत सरकार सहित दुनियाभर के तमाम इंसाफ पसंद मुल्कों से अपील करते हुए कहा की वे इंसानियत की हिफाजत और उसको बचाने के लिए पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करें और यूएनओ से इस्राइल के खिलाफ कड़ी पाबंदियां लगाने की मांग करें। इसके साथ ही मौलाना मद्रासी ने यूएनओ से इस्राइल को आतंकी देश घोषित किए जाने की मांग करते हुए कहा की यूएनओ की चुप्पी का फायदा उठाते हुए इस्राइल लगातार फिलीस्तीन पर हमले कर रहा है।