अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता के मकान के ताले तोड़कर चुराई नगदी व जेवरात
सहरनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव शेखपुरा कदीम में अज्ञात चोरों ने एक अधिवक्ता के मकान के ताले तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगदी बरामद कर ली। पीडि़त अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सामान को बरामद करने की गुहार लगाई है। देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव शेखपुरा निवासी शमीम अहमद पुत्र मौहम्मद इशहाक दीवानी कचहरी में अधिवक्ता है।
बताया जाता है कि शमीम एडवोकेट के जिला हरिद्वार के सिकंदरपुर निवासी एक रिश्तेदार को हज यात्रा पर जाना था जिस कारण शमीम अहमद 31 मई की शाम को परिजनों के साथ सिकंदरपुर चले गए थे। पीडि़त अधिवक्ता ने बताया कि 2 जून की सुबह उसके पड़ोसी प्रीतम सिंह ने फोन करके बताया कि उसके घर के ताले टूटे पड़े हैं। सूचना मिलते ही जब वह अपने घर आया तो उसके घर के ताले टूटे पड़े थे तथा घर के अंदर रखी अलमारी का भी ताला टूटा पड़ा था तथा अलमारी में रखा में 10 तोले सोना, चांदी के आभूषण, 95 हजार रूपए की नगदी व अन्य सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। पीडि़त अधिवक्ता ने कोतवाली प्रभारी से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरी का सामान बरामद कराने की गुहार लगाई है।