अज्ञात चोरों ने पेस्टीसाइड की दुकान में लगाई सेंध
नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत सीड़की पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्रांतर्गत सीड़की बस स्टैंड पर पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर स्थित पेस्टीसाइड की दुकान वंश कृषि सेवा केंद्र की दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। दुकान स्वामी रवि सैनी ने जब पुलिस को घटना की तहरीर दी तो आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें अपने पुलिसिया अंदाज में डराने-धमका कर शांत करने का प्रयास किया।
इस पर रवि सैनी के बड़े भाई व किसान नेता श्यामवीर सैनी ने मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज से साफ कहा कि यदि मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि सीड़की पुलिस चौकी क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। दो दिन पूर्व भी अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी के पीछे स्थित सीड़की निवासी चेतन त्यागी के जनसेवा केंद्र में सेंध लगाकर दो बैटरी व इनवर्टर समेत हजारों रूपए मूल्य का सामान चोरी लिया था। विगत 15 दिन पूर्व भी पुलिस चौकी के पीछे स्थित मेहरबान ठेकेदार की दुकान से एक जनरेटर तथा हाजी पप्पू की दुकान से समबरसेवल का मोटर निकाल लिया गया था। सीड़की चौकी पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।