बच्चों के शमशान घाट की भूमि पर लगे बोर्ड को अज्ञात लोगों उखाडा

- बच्चों के शमशान घाट से बोर्ड उखाडे जाने के बाद मौके पर हिन्दू समाज के लोग
देवबंद [24CN]: नगर के गुर्जरवाडा स्थित कुटी रोड पर बच्चों के शमशान घाट पर लगे सरकारी बोर्ड को अज्ञात लोगों ने गुरूवार को उखाड कर फैंक दिया। जानकारी होने पर हिंदू समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना पर रोष जताया। एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नगर के कुटी रोड स्थित पर लगभग एक सप्ताह पूर्व शमशान पर सरकारी बोर्ड एसडीएम दीपक कुमार के आदेश पर दिया गया था। इस भूमि पर भू-माफियाओं की नजर थी और बताया जाता है कि भू-माफिया ने एक तरह से इस जमीन पर कब्जा कर रखा था। हिन्दू संगठनो की सक्रियता के चलते एक पखवाडे पूर्व एसडीएम दीपक कुमार ने इस जमीन की जांच के लिए टीम भेजी थी और टीम ने जांच के उपरांत सरकारी बोर्ड लगा दिया था। जिस पर लिखा गया था कि इस जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक पखवाडे पूर्व लगाए गये प्रशासनिक बोर्ड को गुरूवार को अज्ञात लोगों ने उखाड दिया है। हिन्दू समाज के लोगों का कहना है कि यह काम इस जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखने वाले भू-माफिया द्वारा किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंच मामले की जानंकारी ली। मौक पर मौजूद उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष चैधरी ओमपाल सिंह ने भी गहरा दुख प्रकट करते हुए रोष व्यक्त करते हए दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
उधर, उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि दोबारा मौके पर प्रशासनिक टीम भेजी गई है पुूरे मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।