परीक्षा देकर आये युवक से बाईक लूट, पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत
नकुड [इद्रेश]। बीती रात तिघरी रामगढ व सहंसपुर जट के बीच बदमाशो ने युवक को डंडो से पीटकर बाईक छीन ली। बदमाश बाईक लेकर मौके से फरार हो गये। पीडित ने कोतवाली में पहुचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सहसपुरजट निवासी युवक अनुज कुमार पुत्र मुनेश ने बताया कि सोमवार को वह जालंधर मे रेलवे गु्रप डी परीक्षा देकर वापस आ रहा था। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल से उतर कर उसने पार्किंग से अपनी बाईक उठायी। जिससे वह देर रात करीब अपने घर आ रहा था। धुंध बहुत ज्यादा थी। तिघरी रामगढ बिजलीघर से आगे सडक पर दो अज्ञात बदमाश खडे थे। अनुज जैसे ही उनके पास आया। उन्होंने उस पर डंडे से हमला कर दिया। अनुज के मुताबिक डंडा उसकी छाती पर टंगे बैग पर लगा।
अनुज के अनुसार अचानक हुए हमले से वह घबरा गया। उसकी बाईक वही सडक पर गिर गयी। वह अपनी जान बचाने के लिये सडक के किनारे गन्ने के खेत मे घुस गया। इसी बीच मौका पाकर बदमाश सडक पर गिरी उसकी बाईक उठाकर मौके से फरार हो गये। पीड़ित अनुज ने फोन से अपने परिजनो को घटना की सूचना दी। जिसके बाद ऋषिपाल, गौरव आदि कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे। उन्होंने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची। उसके बाद अनुज व अन्य गा्रीमणो ने कोतवाली मे पहुचंकर घटना की रिर्पोट पुलिस को दी।
दिन मे भी नगर के पुराना बस अडडे से चोरी हुई थी बाईक
सोमवार को खेडा अफगान निवासी सरफराज अपनी पत्नी का अल्टरा साउंड कराने के लिये लाये थे। अल्टरासाउंड कराने के बाद वे घर वापस जा रहे थे। दुपहर बाद करीब तीन बजे पुराने बस अडडा चैक पर दंपत्ति एक होटल पर खाना खाने के लिये रूका। खाना खाने के बाद वे होटल से बाहर आये तो उनकी बाईक गायब थी। पीड़ित सरफराज ने तुरंत कोतवाली मे जाकर शिकायत दर्ज करायी। पंरतु शाम तक भी उनकी बाईक का कहंी पता नही चला।
