अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के मैनेजर को मारी गोली, गम्भीर
नकुड़ [24CN]। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बलालखेड़ी में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के मैनेजर को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। घायल के शरीर से अधिक खून बहने के कारण चौकी प्रभारी ने अपना खून देकर उसकी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बलालखेड़ी निवासी 42 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा कस्बा अम्बेहटा पीर स्थित एचपी फीलिंग स्टेशन पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि बीती रात्रि संजय शर्मा अम्बेहटा से अपने गांव बलालखेड़ी जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने संजय शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर नकुड़ कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार व अम्बेहटा चौकी प्रभारी क्षितिज कुमार मौके पर पहुंचे तथा संजय शर्मा को उपचार के लिए दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते उसे जौलीग्रांट रैफर कर दिया। इसी दौरान संजय शर्मा के शरीर से अधिक खून बहने के कारण डाक्टरों की डिमांड पर चौकी प्रभारी क्षितिज कुमार, कांस्टेबल बृजवीर व राहुल राणा ने अपना खून देकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।