अज्ञात बदमाश ने सैल्समैन को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

- सहारनपुर में मृतक सैल्समैन सुमित का फोटो
सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में बीती रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति ने भांग के ठेके को बंद कर वापिस लौट रहे एक सैल्समैन के पेट में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल सैल्समैन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर मंे हरदोई निवासी महेश कुमार की भांग की दुकान है। बताया जाता है कि भांग की दुकान पर हरदोई के ही रहने वाले सुमित पुत्र हरि सिंह के अलावा वेदपाल व वेदराम सैल्समैन के रूप में कार्यरत है। बीती रात्रि करीब दस बजे तीनों सैल्समैन बाईक पर सवार होकर चकहरेटी स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मंे बाईक पर आये एक अज्ञात व्यक्ति ने सुमित के पेट में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहंुची तथा घायल सुमित को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक सुमित के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनांे की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा करने का हर संभव प्रयास करेगी।