अज्ञात चोरो ने नकुड में एक ही रात मे चार दुकानो को खंगाला हजारो की नकदी पर हाथ साफ किया
एक ही रात मे हुई चोरियों से व्यापारियो मे रोष
नकुड ।नगर में बीती रात एक ही रात मे अज्ञात चोरो ने चार दुकानों के शटर उखाडकर हजारों रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पिडितों ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर चोरो के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। उधर व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले पर रोष जताया।
बीतीरात टाबर रोड पर अज्ञात चोरो ने दर्शनविहार कालोनी में शेटरीगं की दुकान का ताला तोडकर दुकान मे रखे बीस हजार रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पिडित सुरेश ने बताया कि चोरो ने पहले दुकान का ताला तोडा । उसके बाद दुकान मे रखी नकदी उडा ली। उधर टाबर रोड पर ही दुर्गा टरेडिंग की दुकान है। दुकान के मालिक अवनीश ने बताया कि चोरो ने दुकान का शटर उखाडकर गल्ले मे रखे करीब 25 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। वंही शोभा पेस्टिसाईडस की दुकान का शटर उखाड दिया। चोरो मे दुकान मे रखे 40 हजार रूपये पर हाथ साथ कर दिया। इसके अलावा दर्शन विहार कालोनी में ही राजेश टरेडिंग कंपनी का शटर उखाड कर बदमाशों ने सात हजार रूपये उडा दिये।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व ही नयागांव रोड पर धीरज सिंघल की आडत मे चोर दुकान मे रखा गल्ला ही उठाकर ले गये। दुकानदार का कहना है कि गल्ले में 45 हजार रूपये थे। दो दिनों मे पाचं चोरियों से व्यापारियों मे हडकंप मच गया। चोर ने दुकान मे लगे सीसी टीवी का भी तोड दिया। व्यापारी नेता सुधीर कुमार मिततल, सुभाष सिंघल , मनोज गोयल , योगेश बंसल, मंयक मिततल, व भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता ने कोतवाली मे कोतवाल सुशील कुमार सैनी मिलकर मामले की जानकारी दी। साथ ही कहा एक ही दुकान में इतनी चोरी होने से साथ है कि नगर में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गये है। उन्होने इस मामले मे सख्त कार्रवाई कराने की मांग की।