shobhit University Gangoh
 

अज्ञात चोरो ने शेरमउ में घर में घुसकर लाखो के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया

नकुड 22 अगस्त इंद्रेश। गंगोह थानाक्षेत्र के शरेमउ गांव मे बीती रात अज्ञात चोरो ने एक घर मे घुस कर लाखो रूपये के आभुषणो व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शेरमउ में डा0 प्रवेश पुत्र ओमपाल के घर मे अज्ञात चोर घुस गये। उन्होेन कमरे मे रखे लाखो रूपये के जेवरात व नकदी पर हाथ सुाफ कर दिया। परिजनो को घटना की जानकारी हुई तो उन्होने रात मे ही गंगोह पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की। पिडित का कहना है कि घर मे करीब तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

ग्रामीणो ने पुलिस को बताया कि कई दिनो से लगातार गांव के उपर डरोन मंडरा रहे है। जिससे पूरे गांव मे दहशत है । ऐसे पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपुूर्ण है।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *