हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वविद्यालय दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वविद्यालय दिवस

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्वविद्यालय दिवस एवं नाइस सोसायटी के चैयरमैन डॉ॰ शोभित कुमार जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने चैयरमैन साहब की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थय की कामना की। विदित हो डा. शोभित कुमार का जन्म दिवस प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ॰ डी॰के॰ कौशिक ने सर्वप्रथम डा0 शोभित कुमार को उनके जन्म दिवस एवं विश्वविद्यालय दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि समस्त शोभित परिवार आपकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थय की कामना करता है। उन्होने आगे कहा कि जिस प्रकार आप हमारे प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेन्द्र जी के स्वप्न को साकार करने के लिए जो अथक परिश्रम कर रहे है, उसमें आपको और भी अधिक यश मिले। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर मे पौधारोपन भी किया गया।

डा0 कौशिक ने युनिवर्सिटी दिवस की शुभकामनाएं समस्त शोभित विश्वविद्यालय परिवार को देतें हुए कहा कि यह बडे ही गर्व का विषय है कि हम आज विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मना रहे है। विश्वविद्यालय दिवस पर हवन एवं पूजा कार्यक्रम में कोरोना महामारी के शीघ्र समाधान की मनोकामना की।

विवि के प्रति कुलपति डॉ॰ रणजीत सिंह ने डा0 शोभित कुमार को जन्म दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य उस महान योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना हैं जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में शोभित विश्वविद्यालय की स्थापना रहा है। इसके साथ ही उन्होने यह भी आशा व्यक्त की कि जो शैक्षिक सत्र गत 20 जुलाई 2020 से आरम्भ हो चुका है, वह सत्र सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। यह शैक्षिक सत्र कोविड़-19 के कारण आनलाईन माध्यमों से संचालित किया जा रहा है। इन आनलाईन माध्यमों में कॅाल-पाल, जूम क्लासेस, गुगल मीट, यु-ट्युब आदि माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।

 

University day

 

कार्यक्रम में उपस्थित महामण्ड़लेश्वर श्री मार्तण्ड़पुरी जी ने सर्वप्रथम चैयरमैन डा0 शोभित कुमार को उनके जन्म दिवस अन्नय बधाईया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं समस्त शोभित परिवार के मंगलमय जीवन की कामना की। कुलसचिव डॉ॰ महीपाल सिंह, डा0 एस0 के0 गुप्ता, डा0 तरूण शर्मा, डा0 दिव्या प्रकाश, डा0 जसवीर सिंह राणा, अकाउण्ट अफसर जसवीर सिंह, डॉ. जिन्तेद्र राणा, कुशाग्र गोयल, ललित शर्मा, एवं अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोविड-19 के कारण कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं उपायों का विशेष रुप से ध्यान रखा गया।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे