सरकार के कोरोना दिशानिर्देशों के अनुपालन में खुले महावि़द्यालय

सरकार के कोरोना दिशानिर्देशों के अनुपालन में खुले महावि़द्यालय
  • शासनादेश के अनुपालन में सोमवार को तमाम डिग्री कालेज खोल दिये गये। इसके बावजूद छात्र छात्राओं की संख्या कम ही रही। जहां राजकीय पीजी कालेज में उपस्थिति मात्र 50 का आंकडा ही छू सकी, वही पूरणमलरामलाल डिग्री कालेज में अपेक्षित बच्चों की संख्या लगभग 160 से ज्यादा रही और बाकायदा शिक्षण कार्य भी हुआ।

गंगोह [24CN] :  कोरोना के दृष्टिगत मास्क, सेनीटाईजेशन व सोशल डिस्टेन्स रखते हुए दोनों महाविद्यालयों में कार्य हुआ। लाला किशनचंद राजकीय महाविद्यालय में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने स्कालरशिप व अन्य जानकारी करने पहुंचे। प्रधानाचार्य वर्तिका ढिल्लन के अनुसार साईंस की क्लास में कुल छह छात्राओं ने पढाई की। इसके विपरीत पूरणमल रामलाल डिग्री कालेज में अधिकांश छात्राओं सहित 160 से ज्यादा बच्चों ने कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया।

प्रधानाचार्य पवन कुमार बंसल के अनुसार इससे पूर्व आनलाईन शिक्षण के दौरान 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्र छात्राओं ने शिक्षण प्राप्त किया। कालेज खुलने के पहले दिन इतनी उपस्थिति पर उन्होंने संतोष जताया। पवन बंसल के अनुसार महाविद्यालय तो पूरा ध्यान रख रहे है। लेकिन अब शादी विवाह समारोह में जाने से कोरोना का खतरा बढ सकता है। उन्होंने बच्चों को भीड भरे आयोजनों से बच्चों को बचने की सलाह दी।


विडियों समाचार