सड़क हादसे में बाल- बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, आपस में टकराई थी दो कार

सड़क हादसे में बाल- बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, आपस में टकराई थी दो कार

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान आगरा और फतेहपुर सीकरी के बीच हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। फतेहपुर सीकरी से आते समय उनकी कार के सामने अचानक नील आने से काफिले की सरकारी गाड़ी इनोवा और फोर्ड एवेंडर कार आपस में टकरा गई। हादसे में डॉ. बालियान की गर्दन में झटका लगा है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान शुक्रवार रात्रि में फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद बाबूलाल गौर के कॉलेज में हुए कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात्रि में वो फतेहपुर सीकरी ही रुक गए। शनिवार को पूर्वाह्न वे मंत्रालय की कार से आगरा होते हुए दिल्ली लौट रहे थे। करीब 11 बजे फतेहपुर सीकरी और आगरा के बीच जब पहुंचे, तो उनकी फोर्ड एडेंवर कार के सामने अचानक नील गाय आ गई, जिसे देखकर चालक ने ब्रेक लगाए, इसी दौरान सरकारी काफिले में चल रही उनकी दूसरी मंत्रालय की इनोवा मंत्री की कार में पीछे से टकरा गई। इनोवा में उनके पीए नवीन कुमार सवार थे। हादसे में मंत्री डॉ. बालियान बाल-बाल बचे। बाद में वे अन्य कार से आगरा होते हुए दिल्ली आए।

बता दें कि हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। डॉ. बालियान की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों और परिचितों में हड़कंप मच गया। सभी उनका हाल जानने में जुट गए। अमर उजाला से फोन पर बातचीत में डॉ. बालियान ने बताया कि कार के सामने नील आ गई थी, जिससे कंधे में हलका झटका लगा है, वो स्वस्थ हैं और रविवार को मुजफ्फरनगर आएंगे।


विडियों समाचार