बागेश्वर : चुनाव करीब आते ही पार्टियों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भाजपा विजय संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद नुमाइशखेत में जनसभा पूर्वाह़न 11 बजे से होगी।

आज तराई-भाबर की 15 सीटों पर कांग्रेस दावेदारों की होगी स्क्रीनिंग

हल्द्वानी : रविवार को हल्द्वानी में ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले की 15 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस दावेदारों की स्क्रीनिंग स्वराज भवन में होगी। इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पहाड़ के चार जिलों अल्‍मोड़ा बागेश्‍वर, पिथौरागढ़ व चम्‍पावत की 14 सीटों के लिए कमेटी शनिवार को अल्‍मोड़ा में बैठक ले चुकी है।

आज पिथौरागढ़ में लगेगा कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा

पिथौरागढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों को धार देने में जुटी है। सैनिकों के बाद अब किसानों को साधने की रणनीति पर कांग्रेस का जोर है। रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम व पूर्व मंत्री यशपाल आर्य भी किसान सम्‍मेलन में मौजूद रहेंगे।

हल्द्वानी में शरदोत्सव महोत्सव आज से

हल्द्वानी: महात्मा गांधी इंटर कालेज बरेली रोड में आज रविवार से शरदोत्सव मेला शुरू हो जाएगा। मानव विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने बताया कि 20 वर्षो से शरदोत्सव मेले का भव्य आयोजन आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने व फिल्म संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है।

भाव-प्रवाह पुस्तक का विमोचन आज

हल्द्वानी: डा. भगवती पनेरू की रचित पुस्तक भाव-प्रवाह का आज विमोचन किया जाएगा। दोपहर एक बजे से कार्यक्रम रामपुर रोड स्थित अतिथि बैंकट हाल में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डा. पूरन चंद्र बाराकोटी होंगे।

ब्लड सेंटर का शुभारंभ आज

हल्द्वानी: हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर का शुभारंभ आज अपराह्न 11 बजे किया जाएगा। ब्लड बैेंक ठंडी सड़क निकट भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के पास खुला है।

सर्वधर्म एकता महासम्मेलन होगा

हल्द्वानी: रामनगर में आज रविवार को सर्वधर्म एकता महासम्मेलन होगा। कार्यक्रम का आयोजन पायतेवाली रामलीला प्रांगण में अपराह्न 11 बजे से होगा।