हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा

- सहारनपुर में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद गाड़ा।
सहारनपुर [24CN]। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए सपा से जुडऩे की अपील की।
मल्हीपुर रोड स्थित गांव पिंजौरा से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की साइकिल रैली को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जिसके तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों की समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अवगत कराने के साथ ही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र व उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से तेल, गैस, सीमेंट, सरिया व दालों के भाव दोगुने हो गए हैं। इसी तरह जरूरत के अन्य सामानों की कीमतों में भी अंधाधुंध बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके खिलाफ सपा कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार महंगाई को कम नहीं करेगी, सपा कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सऊद आलम ने कहा कि 2012 में नौजवानों ने जिस प्रकार सपा की सरकार बनाने का काम किया था उसी तरह 2022 के चुनाव में भी नौजवान अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुन: समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का काम करेगा। यूथ ब्रिगेड के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जुनैद गाड़ा ने कहा कि आज आवश्यकता है कि सभी वर्गों को साथ लेकर सपा के साथ जोडऩे का काम करें तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो भी निर्देश होगा, उसका नौजवान हर हाल में पालन करेंगे।
इस दौरान हसीब गाड़ा, अहमद हसन, नदीम शेख, नरेंद्र अग्रवाल, रविंद्र कर्णवाल, गौतम कुमार, रामपुर मनिहारान विधानसभा अध्यक्ष चौ. रोहित, मुफीज गाड़ा, मो. आजम, मो. उसमान खान, मो. उसमान सैफी, दानिश आजम, मो. सरफराज, सलीम गाड़ा, जुबैर गाड़ा, सुहेल गाड़ा, उमर गाड़ा, सलमान गाड़ा, अबरार मलिक, शौकीन मलिक, दिलशाद इदरीशी, इंतजार इदरीशी, अनस गाड़ा, उवैस गाड़ा, मुजफ्फर गाड़ा, शाहनवाज मलिक, अजमल पिंजौरा आदि मौजूद रहे।