शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मेरठ ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत कैडेट्स के लिए ऑब्सटेकल ट्रेंनिंग टेस्ट का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मेरठ ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत कैडेट्स के लिए ऑब्सटेकल ट्रेंनिंग टेस्ट का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 18-06-2024 को मेरठ ग्रुप मुख्यालय के तहत 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10-दिवसीय इंटर यूनिट थल सैनिक शिविर में आज चौथे दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

कर्नल आर० के० चौहान के कुशल निर्देशन संचालित एनसीसी शिविर CATC-259 के अंतर्गत आज दिनांक 18 जून 2024 को थल सेना कैम्प के लिए आज चौथे दिन 3 आर्टी बैटरी एन.सी.सी के कर्नल आशीष भटनागर द्वारा ऑब्सटेकल ट्रेंनिंग टेस्ट कराया गया, जिसके परिणाम कैंप के आगामी दिनों में घोषित किए जायेंगे।

इसके अतिरिक्त कैंप में जेसीओ निशांत सिंह तथा हवलदार हरजीत सिंह के द्वारा फायरिंग अभ्यास कराया गया और जूनियर डिविजन की ओरियंटेशन ऑफ़ एन.सी.सी विषय पर एक व्याख्यान भी चलाया गया।

इस कैंप के संचालन में कुलविंदर सिंह लक्ष्मण सिंह, मतवर सिंह का विशेष योगदान रहा।

कैंप के कार्यक्रमों के संचालन हेतु कार्यक्रम बनाने में ऑफिस स्टाफ राहुल का विशेष योगदान रहा।

 


विडियों समाचार