शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 26-12-2023 दिन मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि माननीय कैराना लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर उपस्थित रहे। यूपी स्मार्टफोन, टेबलेट योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट/स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यह टेबलेट/स्मार्टफोन आने वाले समय में छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी सहायता प्रदान करेगा। फेज 2 के अंतर्गत विश्वविद्यालय के लगभग 407 छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कैराना लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नोडल ऑफिसर विनोद राठी ने मुख्य अतिथि माननीय कैराना लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर जी का स्वागत कर की। तत्पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया। तथा सभी को शिक्षा हेतु प्रेरित किया, और कहा कि विद्यार्थी जीवन में आप सभी जितना कठिन परिश्रम करेंगे, भविष्य में उसके परिणाम उतने ही अच्छे होंगे, इस हेतु यूपी सरकार प्रदेश के युवाओं को सशक्त करने के लिए लगभग 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का यह कार्य निश्चित ही छात्रों को शिक्षा हेतु अग्रसर करेगा और उनके जीवन में एक नई दिशा का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सर्वप्रथम माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी का आभार व्यक्त किया, तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्राप्त करने पर अपनी शुभकामनाये दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उध्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि तकनीकी के इस युग में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र को एक नया आयाम दिया है, इसके द्वारा छात्र नई तकनीक के द्वारा शिक्षा को और बेहतर समझने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सोमप्रभ दुबे, सुमिका जैन, अनिल जोशी, आदेश कुमार, रितु शर्मा, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।