नेशनल पब्लिक स्कूल में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

नेशनल पब्लिक स्कूल में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
सहारनपुर में जागरूकता रैली निकालते नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बच्चों को दिलाई पंच प्रण की शपथ

बच्चों को होनी चाहिए आजादी के इतिहास एवं शहीदों की कुर्बानियों की जानकारी: जिलाधिकारी

देश के विकास में विकास में प्रत्येक नागरिक करें अपनी सहभागिता: सुरेंद्र चौहान

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्वारा बच्चों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई।

स्थानीय ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, महासचिव सुधीर जोशी, स्कूल की डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, चेयरमैन मनु चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि ष्मेरी माटी,मेरा देशष् अभियान का उद्देश्य देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही आने वाले कल का सुनहरा भविष्य है। इसलिए बच्चों को आजादी के इतिहास व शहीदों की कुर्बानियों की जानकारी होनी चाहिए ताकि बच्चों में देश भक्ति की भावना का संचार हो सके।

उन्होंने बच्चों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए उसे अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। प्रोगेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि अनगिनत क्रांतिकारियो की शहादत से ही देश को आजादी मिली है। देश की आजादी को अखंड रखते हुए विकास में सहभागी बनना करना ही हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम बच्चों में देश के प्रति प्रेम की भावना पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात जन जागरूकता रैली नेशनल पब्लिक स्कूल से शुरू होकर नवाबगंज, गीता कॉलोनी,लिंक रोड, रणजीत नगर, बेरीबाग, मंगल नगर होते हुए पुन: नेशनल पब्लिक स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चे हाथों में देशभक्ति के नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे, तथा देशभक्ति के नारे लगाकर राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित का रहे थे।

इस दौरान सपना कालड़ा, प्रियंका रस्सेवट मनस्वी सेतिया, प्रीति शर्मा, दीप्ति गोयल, ज्योति मंधान, रजनी सचदेवा, आरती गुंबर, इंदु मेहंदीरत्ता, कीर्ति सुखीजा, मानसी, प्रज्ञा मकानी, प्रीति अरोड़ा, पारुल चावला, प्रीति शर्मा, सोनिया शर्मा, प्रियंका नारंग, श्वेता भल्ला, उपासना भाटिया, विदुषी, नीतू अग्रवाल, श्रुतिका मिड्ढा, दीया महेश्वरी सहित भारी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका रस्सेवट ने किया।


विडियों समाचार