मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगरपालिका ने चार कन्याओ के विवाह कराये
- मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिसर में चार कन्याओं के विवाह संपन्न कराये गये। कार्यक्रम में ज्वाईंट मेजिस्टरेट हिमाशं नागपाल व नगरपालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने नवविवाहितो को आर्शिवाद दिया।
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। मंगलवार को नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे रजिया , शहजादी, नौशाबा व रेशमा का कारी मेहरबान ने निकाह की रस्म पूरी करायी। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान व ज्वाईंट मेजिस्टरेट हिमांशु नागपाल ने नवविवाहित जोडो का आशिर्वाद दिया ।
कार्यक्रम में ज्वाईंट मेजिस्टरेट हिमांशु नागपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीबो को विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभ पहुचा रही हैं । पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल बेहद सराहनीय है। सामुहिक विवाह योजना से पद्रेश के गरीब , असहाय, व जरूरतमंदो को मदद मिलती है। कहा अपने स्तर से प्रयास करके जरूरत मंदो को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाते रहेगे।
इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज, वरिष्ठ लिपिक सुशील कुमार, पूर्व सभासद अफजाल निजामी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में सभासद डा0 इदरीश, इरशाद निजामी, कामिल मिर्जा, त्रिलोकचंद, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, अरूण सैनी, अभिषेक जैन रूकमदीन , इरफान खान आदि उपस्थित रहे।