मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 14 जोडो का विवाह संपन्न कराया गया
नकुड [इंद्रेश]। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत चौदह जोडो को विवाह बंधन बांधा गया।
यंहा क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी ने कहा कि सरकार की इस समाज कल्याण की योजना से गरीबो को लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबो की मदद कर रही है। इस मौके पर दस हिंदु व चार मुस्लिम जोडो के विवाह संपन्न कराये गये।
कार्यक्रम मेें नवविवाहित जोडो को बर्तन कपडे, डिनर सेट, चांदी की पायजेब, चुटकी दी गयी । इसके अलावा नवाविवाहित कन्या के खाते मे 35 हजार रूपये नकद दिये गये। कार्यक्रम में खंडविकास अधिकारी विजयकुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, देहात मंडल अध्यक्ष सुभाष चैधरी, पवनसिंह राठौर ,संजय व विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।