कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत क्लस्टर बनाकर निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए मण्डलायुक्त द्वारा 04 लाख रूपये की धनराशि की गयी वितरित

कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत क्लस्टर बनाकर निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए मण्डलायुक्त द्वारा 04 लाख रूपये की धनराशि की गयी वितरित

एफ0पी0ओ0 को विदेश में निर्यात करने पर प्रदान की गयी प्रोत्साहन राशि

टील फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, इस्सोपुरटील, विकास खण्ड कांधला, जनपद शामली को दी गयी धनराशि

उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 05 क्लस्टर किये गये गठित

सहारनपुर मण्डल के जनपद मुजफ्फरनगर में 02 तथा शामली में 01 क्लस्टर का किया गया गठन

उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत प्रदेश से कम से कम 50 हेक्टेयर भूमि को क्लस्टर बनाकर निर्यात करने पर 10.00 लाख रूपये तक का अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्राविधान

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 रूपेश कुमार द्वारा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग की उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत क्लस्टर बनाकर निर्यात करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में टील फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, इस्सोपुरटील, विकास खण्ड कांधला, जनपद शामली को कार्यालय में 04 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गयी तथा भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

सहायक कृषि विपणन अधिकारी एवं सदस्य सचिव, मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति, सहारनपुर मण्डल श्री राहुल यादव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 05 क्लस्टर गठित किये गये है, जिनमें सहारनपुर मण्डल के जनपद मुजफ्फरनगर में 02 तथा शामली में 01 क्लस्टर का गठन किया गया है।

प्रदेश में दूसरी बार किसी एफ0पी0ओ0 को विदेश में निर्यात करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है, जो कि सहारनपुर मण्डल के लिये गर्व की बात है। जनपद शामली से गठित क्लस्टर टील फार्मर प्रो0क0लि0 द्वारा वर्ष 2023-24 में 96.9 मी0टन बासमती चावल का दुबई को निर्यात किया गया। उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत प्रदेश से कम से कम 50 हेक्टेयर भूमि को क्लस्टर बनाकर निर्यात करने पर 10.00 लाख रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में देना प्राविधानित है। जिसमें प्रथम वर्ष 40 प्रतिशत एवं आगामी चार वर्षाे तक 15 प्रतिशत राशि निर्यात करने पर देने का प्राविधान है।

टील फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड इस्सोपुरटील के द्वारा 53.75 हेक्टेयर भूमि का क्लस्टर बनाकर निर्यात किया गया है इसके फलस्वरूप प्रोत्साहन के रूप में मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति, सहारनपुर के द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में 4.00 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गयी।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री भानु प्रताप यादव, श्री रमेश यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी श्री राहुल यादव, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, शामली श्री प्रदीप कुमार, निर्यात पटल प्रभारी श्री मुकुल कुमार, सहायक कृषि विपणन निरीक्षक, टील एफ0पी0ओ0 के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह, महासचिव श्री सुभाष चन्द एवं निदेशक श्री सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहें।


Leave a Reply