संदिग्ध परिस्थितियोें में युवती ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

देवबंद [24C] :  संदिग्ध परिस्थितियों मे युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में युवती के परिजनों ने उसे नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर निवासी 18 वर्षीय विशाखा  पुत्री पप्पू ने शनिवार को संदिग्ध हालात के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। विशाखा की हालत खराब होने पर उ सके परिजनों ने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत होने के कारण उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान विशाखा की मौत हो गयी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच शुरू कर दी है।


विडियों समाचार