मिशन शक्ति के अंतर्गत छा़त्राओ को बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी
नकुड 29 सितबंर इंद्रेशं । मिशन शक्ति के अंतर्गत केएलजीएम इंटर कालेज की छात्राओ को भारतीय स्टेट बैंक की एग्रीकल्चर कोमर्सियल शाखा मे बैंक की कार्यप्रणाली से अगवत कराया गया।
प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओ को बैंक के काम काज की जानकारी दी गयी। प्रबंधक वरूण समियाल ने छात्राओ को एटीएम से लेनदेन की प्रक्रिया समझाई । इसके अलावा छात्रछात्राओ को बेंक के फाईनेंस व खाते से पेसे की निकासी व जमाकरने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी।
इस मौके पर राजकीय हाई स्कूल टाबर के छात्र छात्राओं को भी बैंक के कामकाज की जानकारी दी गयी। इस मौके पर छात्र छात्राओ के अलावा विद्यालय व बैंक का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
