अनियंत्रित कार ने एक्टीवा में मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटी घायल
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हसनपुर चुंगी के समीप अनियंत्रित कार द्वारा एक्टीवा में टक्कर मारने से एक्टीवा सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नुमाईश क्षेत्र निवासी प्रदीप गोयल बीती रात्रि अपनी पुत्री अरसी के साथ एक्टीवा पर सवार होकर दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह हसनपुर चुंगी के पास पहुंचे तभी अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उनके एक्टीवा में टक्कर मार दी
जिससे प्रदीप गोयल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसकी बेटी अरसी गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया तथा घायल अरसी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि प्रदीप गोयल को हाल ही में विकास परिषद में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।