अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो की मौत, तीन घायल

सहारनपुर [24CN] । थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत बड़कला चेकपोस्ट के पास हाइवे पर अनियंत्रित गति से आ रही कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने की वजह से कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से हरिद्वार जाने वाले हाइवे पर आज दोपहर के समय एक इंडिगो गाड़ी संख्या यूपी-11एएम-5611 हरिद्वार की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही गाड़ी थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत बड़कला चेकपोस्ट के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई जिसमें सवार प्रवीण पुत्र प्रेमचंद निवासी तल्हेड़ी चुंगी के पास देवबंद तथा मांगेराम पुत्र सुखवीर निवासी गांव सधारणसिर थाना देवबंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि शिवम पुत्र महेंद्र निवासी प्रेमनगर देहरादून, विकास पुत्र पूरणमल निवासी तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद तथा संदीप पुत्र ताराचंद निवासी साखन खुर्द थाना देवबंद गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतक प्रवीण व मांगेराम के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


विडियों समाचार