अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में पलटी, एक दर्जन की हालत गम्भीर
- सहारनपुर में देहरादून हाइवे पर खाई में पलटी बस को निकालती जेसीबी।
गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गांव हरौड़ा के समीप श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें महाराष्ट्र से केदारनाथ जा रहे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से बस में सवार होकर 50 से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही आज सुबह वे देहरादून हाइवे पर हरौड़ा कट के समीप पहुंचे तभी चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस के खाई में पलटते ही श्रद्धालुओं में हा-हाकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना थाना गागलहेड़ी पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को बस से निकालकर हरौड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से एक दर्जन श्रद्धालुओं की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। घायलों में 62 वर्षीय चंद्रकांत, 42 गौरीनाथ, 44 गनीनाथ, 50 कमल, 50 हंसराज, 40 मांताबाई, 50 कमबला बेन, 55 लक्ष्मण, 34 सुनीता, 34 ज्योति, 74 शिवकुमार, 28 किरण, 28 गौरव, 70 हीरालाल, 76 सत्य ब्राह्मण निवासीगण जिला अहमदनगर महाराष्ट्र शामिल हैं। थाना प्रभारी सूबेसिंह ने श्रद्धालुओं के लिए दूसरी बस का इंतजाम कराकर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।