सर्वसम्मति से किया जिला खेलकूद समन्वय समिति का गठन

- सहारनपुर में खेलकूद समन्वय समिति की बैठक में मौजूद विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। जिला सहारनपुर के खेल संघों के अध्यक्षों व सचिवों की बैठक में खेलों को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से जिला खेलकूद समन्वय समिति का गठन किया गया। जिला जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता के कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला हाकी संघ के अध्यक्ष व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि जिला खेलकूद समन्वय समिति हर माह एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी जिससे युवाओं का रूझान खेलों के प्रति बढ़ सके।
जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता, हाकी संघ के सचिव फुरकान अहमद, कराटे संघ के सचिव मुस्तकीम अंसारी, वालीबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविकांत धीमान, ताईक्वांडो संघ के हैदर चौधरी, वुशु संघ के सचिव सोनवीर सिंह, योग संघ के सचिव आचार्य भीम, एयरगन संघ के अध्यक्ष मशकूर अली, कलारी पट्टू मार्शल आर्ट संघ के सह सचिव अमित कुमार ने कहा कि जिले में खेल की एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकले। इसके लिए समिति बनाई गई है।
समिति स्कूल स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर खेलों को बढ़ावा देने का काम करेगी। बैठक में राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, सपन कुमार, अरशद अली, अनस अंसारी, नरेश कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश जाटव आदि मौजूद रहे।