असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी का आया बड़ा बयान, CM योगी को कहा..

असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी का आया बड़ा बयान, CM योगी को कहा..

नई दिल्ली: उमेशपाल हत्याकांड के मोस्ट वांटेड शूटर और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. असद गिरफ्तारी की डर से यूपी समेत कई शहरों में छिपकर रह रहा था, लेकिन 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान उसे मार गिराया. एनकाउंटर के बाद दिवंगत उमेशपाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. जया पाल ने कहा कि योगी जी ने अपना काम कर दिखाया है. गौरतलब है कि 23 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को उनके आवास के बाहर अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इसमें उमेश पाल के दो गनर की भी मौत हो गई थी. उमेश पाल की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश से माफियाराज को खत्म कर देंगे और माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.

बता दें कि थोड़ी देर पहले ही यूपी एसटीएफ की टीम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके गुर्गे गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.अब असद और शूटर गुलाम को भी यूपी एसटीएफ ने झांसी के पारीक्षा डैम के पास एनकाउंटर में मार गिराया है.

दो शूटर पहले ही हो चुके ढेर

उमेशपाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले असद का नजदीकी और ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. 13 अप्रैल को पुलिस की टीम ने दोनों को मार गिराया है.

निगम चुनाव मैदान में उतरेंगीं जया पाल

बता दें कि उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव में उमेश पाल की पत्नी जया पाल के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रयागराज नगर निगम चुनाव में जया पाल भाजपा से महापौर की दावेदारी कर सकती है.  सोशल मीडिया पर उनकी दावेदारी के वीडियो और बैनर जमकर वायरल हो रहे हैं. जया पाल के परिवार के लोगों ने भी चुनाव मैदान में उतरने की बात पर सहमति जताई है.