दारुल उलूम के उस्ताद की माता का इंतकाल, उलमा ने दुख जताया

देवबंद [24CN] : इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के उस्ताद कारी मुनव्वर इकबाल की माता का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। वह 75 वर्ष की थीं। उनके इंतकाल पर उलमा ने गहरा दुख जताया है।

मूलरुप से सहारनपुर के बेहट निवासी मौलाना कारी मुनव्वर इकबाल दारुल उलूम में उस्ताद हैं और परिवार के साथ संस्था परिसर में स्थित बिल्डिंग में ही रहते हैं। बृहस्पतिवार की देर रात्रि बीमारी के चलते उनकी माता का इंतकाल हो गया।

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद दारुल उलूम की आहता-ए-मोलसरी में संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने नमाज-ए-जनाजा अदा कराई। जिसके बाद उन्हें गुंबद वाला कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, मौलाना मोहम्मदउल्लाह, मुफ्ती जैनुल इस्लाम, मुफ्ती आरिफ, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना जुबैर, कारी अब्दुल रहमान, मुफ्ती असद कासमी, मुफ्ती शरीफ खान कासमी सहित उलमा ने गहरा दुख जताया।


विडियों समाचार