
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु समिति की बैठक

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सायं 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी उद्योग बंधुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने उद्योगांे को कारखाना एक्ट के अन्तर्गत 15 दिनों के अंदर रजिस्टर्ड करवाएं। इस रजिस्टेªेशन में आवश्यक एनओसी जारी करने वाले विभागों को नियमानुसार एनओसी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डाटाबेस होना आवश्यक है। इस डाटाबेस के लिए फैक्ट्री एक्ट में उद्योगों का रजिस्टर्ड हेाना जरूरी है। उद्योग बंधु बैठक के संबंध में कहा कि यह एक समन्वयकारी बैठक है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में अधिकतम उद्योग लगाने का वातावरण बनाने में जिला प्रशासन पूरी तरीके से प्रयासरत है। यह समन्वय सामूहिक चेतना को जागृत करेगा तथा अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने और जनपद की प्रगति उच्चतम स्तर प्राप्त करवाने में सहयोग प्रदान करेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। हसनपुर चुंगी से मेडीग्राम हास्पिटल तक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगाने का जो कार्य शेष है उसको संबंधित अधिकारी द्वारा यथाशीघ्र नियमानुसार करवाने के निर्देश दिये। साथ ही विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने नगर निगम को उद्योगबंधुओं की छोटी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने एवं बडे स्तर के वित्तीय मामलों से संबंधित 04 प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित किये जाने के लिए कहा।
औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में एप्रोच रोड से अम्बाला रोड पर पुलिस को 20 फीट तक चौडा किये जाने के प्रकरण में लोक निर्माण विभाग को शासन को पुनः पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। गागलहेडी देहरादून रोड के पास कई औद्योगिक इकाईयां स्थापित है। थाना गागलहेडी तक नाले का पक्का निर्माण है एवं उसके आगे का नाला कच्चा बना हुआ है जो हमेशा मिट्टी से भरा रहता है के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को यथाशीघ्र मिट्टी की सफाई करवाने के निर्देश दिए।
दिल्ली रोड स्थित छिदबना रोड पर कार्यरत ईकाई स्थापित है परन्तु इस क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी हो रही है जिससे औद्योगिक इकाईयों को नुकसान पंहुच रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारी को 02 दिन के अंदर गंदे पानी को जेबीसी के माध्यम से साफ करवाने को कहा। दिशा भारती स्कूल के पास स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त उद्योग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कामधेनु काम्पलेक्स में विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को यथाशीघ्र किया जाए। विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण कर दिया गया है। मेघछप्पर द्रोणपुर कालोनी अम्बाला रोड की विद्युत सप्लाई ग्रामीण विद्युत केन्द्र से हटाकर शहरी विद्युत केन्द्र में किये जाने के दृष्टिगत संबंधित एक्सईन द्वारा स्टीमेट दे दिया गया है।
पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत बिलों की वसूली हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को महीने में एक दिन कैम्प लगाने के निर्देश दिए। केन्द्रीय वाणिज्य विभाग के प्रकरण पर अधिकारी के न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को सीजीएसटी विभाग को पत्र भेजने के साथ ही शासन स्तर पर पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। देहरादून रोड पर कैलाशपुर बिजली घर में हो रहे विद्युत अवरोधन के संबंध में उद्योग बंधुओं के अनुरोध पर तार बदलवाए जाने के दृष्टिगत उपायुक्त उद्योग को डीओ लेटर भेजने के निर्देश दिये।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण में तेजी लाए। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव, उद्यमीगण श्री अनुपम गुप्ता, श्री रविन्दर मिगलानी, श्री प्रियेश गर्ग सहित अन्य उद्यमी और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
