योगी को चुनौती देंगे उद्धव, सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

- यूपी चुनाव 2022 को लेकर जहां भाजपा दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए जुटी है तो वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रही है. यूपी की जनता को लुभाने के लिए सारी राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के हथकडे अपना रही हैं.
मुंबई: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यूपी चुनाव 2022 को लेकर जहां भाजपा दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए जुटी है तो वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रही है. यूपी की जनता को लुभाने के लिए सारी राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के हथकडे अपना रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुनौती देंगे. शिवसेना ने यूपी चुनाव को लेकर शनिवार को बड़ा ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में शिवसेना (Shiv Sena) प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यानी यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी. माना जा रहा है कि शिवसेना की यूपी में आने का मतलब चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की विचारधारा एक है और दोनों पार्टी हिंदुत्व की राजनीति करती है.
पहले शिवसेना एनडीए की सहयोगी पार्टी थी, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena ) के बीच खटास आ गई. महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियां अड़ी रहीं और अंत में शिवसेना-बीजेपी अलग हो गई. इसके बाद शिवसेना ने राज्य में कांग्रेस और एनसीपी से मिलकर सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे खुद ही सीएम बन गए.
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना ने अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में शिवसेना ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हालांकि, शिवसेना ने अभी तक किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं किया है, लेकिन गठबंधन की संभावना का संकेत दिया है.