भारत-पाक के बीच क्रिकेट पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, ‘अगर मैच नहीं होता तो…’

भारत-पाक के बीच क्रिकेट पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, ‘अगर मैच नहीं होता तो…’

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप में हुए मैच पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल किया कि क्या हो जाता अगर मैच नहीं खेला होता तो? पूर्व सीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए खिलाडियों पर BCCI का दबाव था, ऐसा सुनिल गावस्कर ने भी कहा है. भारतीय जनता पार्टी जिसे वो ‘बोगस जनता पार्टी’ कहते हैं,  इनकी देशभक्ति का ढोंग अब सबके सामने आ गया है.

सच में शर्म आती है- उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हम पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं लेकिन अमित शाह के बेटे जय शाह की जिद की वजह से इन्होंने देश को तार-तार कर दिया. ये ढोंगी हैं और इनके ढोंग की पोल अब खुल चुकी है. सच में शर्म आती है.

संजय राउत भी भड़के

इससे पहले पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाने से पाप नहीं धुल जाता. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि पाकिस्तान के अधिकारियों से हाथ मिलाया गया. पैसे जाते तो जाते. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने गंदगी खाई और मुंह से वही बदबू आ रही है.

सात विकेट से हारा पाकिस्तान

गौरतलब है कि रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्षी दलों ने भारत और पाकिस्तान के मैच का विरोध किया और कहा कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट भी नहीं होना चाहिए. हालांकि, मैच के नतीजे भारतीय टीम के पक्ष में रहे और देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न भी देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 औवर में नौ विकेट गंवाकर भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवार लक्ष्य को हासिल कर लिया और सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *