उद्धव ठाकरे-शरद पवार गुट ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, CM बोले- ‘वैचारिक विरोधी हैं लेकिन…’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने 55वें जन्मदिन के अवसर पर जारी ‘कॉफी टेबल बुक’ ‘महाराष्ट्र नायक’ में प्रशंसा के शब्द कहने पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार का आभार जताया. नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने साफ किया कि वे वैचारिक तौर पर दोनों नेताओं से भले ही अलग हों, लेकिन उन्हें दुश्मन नहीं मानते.
इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में इस पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें फडणवीस के राजनीतिक जीवन और कार्यशैली को लेकर विभिन्न वरिष्ठ नेताओं की राय शामिल है.
शरद पवार ने किताब में की देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने इस पुस्तक में फडणवीस के जोश और काम के प्रति समर्पण की सराहना की. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने लिखा कि जब वह फडणवीस को देखते हैं, तो उन्हें अपना वह समय याद आता है, जब वह 38 साल की उम्र में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.
पवार ने हल्के-फुल्के अंदाज में फडणवीस की कद-काठी का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी भारी-भरकम बनावट कभी मेहनत में बाधा नहीं बनी.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि फडणवीस की ऊर्जा उन्हें आश्चर्यचकित करती है.
उद्धव ठाकरे ने भी की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी अपने लेख में फडणवीस की तारीफ करते हुए उन्हें एक “अध्ययनशील और वफादार नेता” बताया. उन्होंने कहा कि फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी को उस समय मजबूती दी, जब यह राज्य कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. ठाकरे ने यह भी माना कि फडणवीस के पास भविष्य में राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की संभावना है और उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दीं.
फडणवीस ने दोनों वरिष्ठ नेताओं की प्रशंसा का जवाब बहुत विनम्रता से दिया. उन्होंने कहा, “हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, लेकिन दुश्मन नहीं. पवार साहब बड़े दिल वाले और वरिष्ठ नेता हैं, उनकी टिप्पणियां मेरे लिए अमूल्य हैं.” यह बयान उनके राजनीतिक दृष्टिकोण की परिपक्वता और सभी विचारधाराओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है.