बाहुबली विधायक राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह 13 समर्थकों के साथ नजरबंद, घर के बाहर चिपका नोटिस

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया है। राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह के साथ उनके 13 समर्थकों को भी नजरबंद किया गया है। मुहर्रम को देखते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
रविवार रात 9 बजे तक रहेंगे नजरबंद
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने कहा कि मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरीक्षक संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार राजा कुंवर उदय प्रताप सिंह के आवास भदरी कोठी पहुंचे। शनिवार सुबह पांच बजे से रविवार रात नौ बजे तक नजरबंद करने का नोटिस चस्पा किया।
घर के बाहर पुलिस बल तैनात
उन्होंने कहा कि नोटिस चस्पा करने के दौरान कुंवर उदय प्रताप सिंह भदरी कोठी में 13 समर्थकों के साथ मौजूद थे। इन सभी को नजरबंद कर आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि कोतवाली कुंडा थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में 2012 में मुहर्रम के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसी दिन शेखपुर आशिक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण किया जाने लगा था।
इसलिए हर साल किया जाता है नजरबंद
पहले यह कार्यक्रम छोटे पैमाने पर किया जाता था, लेकिन 2015 में कुंवर उदय प्रताप सिंह की निगरानी में कार्यक्रम ने वृहद रूप ले लिया। प्रशासन ने 2016 में भंडारे पर आपत्ति की और तभी से यह नजरबंद की कार्यवाही शुरू की गई है।