त्यागी जागरण मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र भेजकर एसडीओं अमित कुमार को बर्खास्त करने की मांग की

- एसडीएम कार्यालय के बाहर ज्ञापन दिखाते त्यागी समाज के लोग।
देवबंद [24CN]: त्यागी समाज के लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ अमित त्यागी के निलंबन की कार्रवाई को सही ठहराते हुए उपजिलाधिकारी को माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
युवा त्यागी जागरण मंच ने उपजिलाधिकारी दीपक कुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि एसडीओ विद्युत अमित त्यागी को भारी अनियमितता और कार्य में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोपों में निलंबित किया गया। एसडीओ अपने राजनीतिक प्रभाव के कारण पिछले करीब छह वर्षों से देवबंद में ही जमे थे। आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यालय को दलालों का अड्डा बना लिया था और वह अनावश्यक रूप से अवैध वसूली कर जनता का उत्पीडन कर रहे थे तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते थे। कहा कि उनके निलंबन से ऐसे ही कुछ दलाल किस्म के लोगों को परेशानी हो रही है। वह प्रशासन पर राजनीतिक दबाव बनाकर निलंबित एसडीओ को बहाल कराना चाहते हैं। ज्ञापन में सरकार से एसडीओ अमित त्यागी के कार्यकाल की गंभीरता से जांच कराकर उनकी सेवा समाप्त कर बर्खास्त करने की मांग की। अध्यक्षता मास्टर राजेंद्र त्यागी व संचालन कमल त्यागी ने किया। इस मौके पर पंकज त्यागी, राजू त्यागी, अनुज त्यागी, दीपक त्यागी, मनोज त्यागी, रोहित त्यागी, रविकांत त्यागी, मनीष त्यागी, हिमांशु त्यागी व अशोक त्यागी साकेत त्यागी, राहुल त्यागी, लीलू त्यागी आदि रहे।