त्यागी भूमिहार महासभा ने किशोरी की मौत को बताया हत्या
निष्पक्ष जांच नहीं होने पर दी दो दिनों बाद कोतवाली में आंदोलन की चेतावनी
देवबन्द। नगर में प्रेमी युगल द्वारा फ्लाईओवर से कूद आत्महत्या के प्रयास में प्रेमिका की जान जाने के बाद त्यागी भूमिहार महासभा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु त्यागी ने प्रेमिका की मौत को हत्या करार देते हुए पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष कार्रवाई के लिए दो दिन का समय देते हुए कोतवाली में आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु त्यागी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अब तक की पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से पूछा कि भाग रहे प्रेमी युगल को पुल से कूदने के लिए किसने उकसाया और उनकी कार पर किसने गोली चलाई। उन्होंने पुलिस पर प्रेमी युगल के साथ गैंगस्टर जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया।
अंशु त्यागी ने कहा कि किशोर के घर कई दिनों से ताला लगा है, जबकि उसकी मां और बहन का कोई पता नहीं है। इतना ही नहीं पुलिस किशोर से मिलने पर भी पहरा बैठा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। यदि दो दिनों में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो त्यागी भूमिहार महासभा के तत्वावधान में सर्वसमाज के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। हालांकि इस दौरान कोतवाली में नारेबाजी भी की गई।
