shobhit University Gangoh
 

दो युवकों ने किया युवती के साथ ब्लात्कार का प्रयास

  • पीडित युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिर्पोट दर्ज एक युवक को भेजा जेल

देवबंद [24CN] : तमंचे के बल पर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडित युवती की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरा फरार है।

नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व वह घर से सामान लेने लिए बाजार गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तो इसी दौरान वहां पहुंचे दो युवकों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया तथा दुष्कर्म करने की नीयत से उसे जबरन कार में ले जाने का प्रयास करने लगे। आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गई। बाद में शोर मचाने पर आस पडोस के लोगों को आता देख उक्त युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि युवती की तहरीर पर एक नामजद सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सांपला रोड निवासी आरोपी अहबाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Jamia Tibbia