दो युवको ने दलित की गाय को जहरीला पदार्थ खिलाया, गाय की मौत

दो युवको ने दलित की गाय को जहरीला पदार्थ खिलाया, गाय की मौत
सीसीटीवी मे कैद हुए आरोपी

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली से मात्र एक किमी दूर चंद्रपालखेडी में गाय को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश मे आया है। पिडित ने कोतवाली में रिर्पोट दर्ज कर दो अज्ञात युवको के खिलाफ तहरीर दी है।

चंदपालखेडी निवासी दलित दीपक कुमार पुत्र सेवाराम ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी गाय उसके घर में बंधी थी। दुपहर बाद करीब तीन बजे दो अज्ञात युवक वहंा आये तथा गाय के चारे मे ंकुछ डालकर भाग गये। घास खाते ही गाय तडप तडपकर मर गयी। दीपक ने बताया कि इससे पहले गाय बिल्कुल ठीक थी।

गाय मरने से दलित परिवार मे मूंह से दूध छिन गया है। सूचना मिलने पर वेटेनरी चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिये गाय का विसरा लिया जिसके बाद गाय को जमीन में गडढा खोदकर दबा दिया गया। दीपक ने आंशका जतायी कि आरोपी युवको ने गाय का जहर खिलाया है। उसने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गये है। सीसीटीवी मे उनकी साफ तश्वीर देखी जा सकती है।


विडियों समाचार