नकुड के नारायणपुर गांव में कुए की ढांग गिरने से दो युवको की मौत

- गांव मे पसरा मातम, विधायक मुकेश चौधरी ने गांव में पंहुचकर परिजनो को बंधाया ढांढस
नकुड [इंद्रेश]। गंगा दशहेरा नकुड क्षेत्र के लिये बूरी खबर लेकर आया। क्षेत्र के नारायणपुर गांव में नलकूप के पुराने के कूंए की दिवार र्की इंट निकालते हुए कूंए की ढांग गिरने से दबे दो युवको की मौत हो गयी। जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पंहुचकर ग्रामीणो व जेसीबी की मदद से बामुश्किल दोनो युवको को निकलवाया । पुलिस ने दोनो युवको के शवो का पंचनामा भरवाकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।
गुरूवार को सुबह आठ बजे नारायणपुर निवासी 38 वर्षीय शिवकुमार व उसका चचेरा भाई 25 वर्षीय अंकित घेर के पास ही स्थित नलकूप के पुराने कूएं की दिवार की ईटे निकालने के लिये कुए के अंदर घुसे थे। करीब बीस फुट गहरे कुए की उपर की दिवार निकाल दी गयी थी। दिवार के नीचे के हिस्से र्की इंटे निकालने के लिये दोनो कुए में उतरे थे। इसी बीच कुए के बराबर से मिटटी कुए मे गिरने लगी। पंरतु उन्होने इसे गंभीरता से नंही लिया। उन्होने ईंटे निकालनी जारी रखी। थोडी ही देर में बराबर की पूरी ढांग दोनो युवको उपर गिर गयी। जिससे कुऐ की उपर ईट पकड रहे बच्चो मे हडकंप मच गया । उन्होने शोर मचाया तो आस आस के लोग मौके पर पंहुचने लगे।
ग्रामीणो ने फावडो से कूए की मिटटी निकालकर युवको को निकालने का प्रयास किया। पंरतु वे नाकाम रहे। उसके बाद गांव में दुसरी जगह मिटटी खोदने मे लगी जेसीबी को बुलाया गया। साथ ही थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। जिसके बाद नकुड नगरपालिका की जेसीबी को बचाव अभियान मे मदद करने के लिये मौके पर भेजा गया। साथ ही एसडीएम अजय कुमार अंबस्ट , तहसीलदार राधेश्याम शर्मा व कोतवाल नरेश कुमार भी मौके पर पंहुच गये।
करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यु अभियान के बाद दोनो युवको शिवकुमार व अंकित को गंभीर हालत मे गडढे से बाहर निकाल लिया गया। गंभीर अवस्था में दोनो को एंबुलेंस से इलाज के लिये सीएचसी नकुड मे ले जाया गया। जंहा चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शिवकुमार व अंिकत के परिजनो मे कोहराम मच गया।

इसी बीच क्षैत्रीय विधायक मुकेश कुमार भी सीएचसी पंहुच गये।उन्होने मृतको के परिजनो को ढांढस बंधाया। परिजन मृतको के शवो को बिना पोस्टमार्टम के ही ले जाना चाहते थे। पंरतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने उन्हे शवो का पोस्टमार्टम क राने के लिये मनाया। जिसके बाद पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
अडतीस वर्षीय शिवकुमार के दो लडके है। जबकि अंकित की उम्र मात्र पच्चीस वर्ष बतायी जा रही है। उसकी एक बेटा व एक बेटी है। एक ही परिवार मे दो मौत होने से पूरे गांव मे मातम पसर गया। अस्पताल में भी ग्रामीणो की भीड लगी रही। परिजनो का रो रोकर बूरा हाल है। परिजन उस घडी को कोस रहे है जब सबह आठ बजे दोनो कूंए र्की इंटे निकालने के लिये कूए मे उतरे थे।

