पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी आरोपी
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो वारंटी आरोपियों विनोद कुमार पुत्र साधू व महेंद्र पुत्र चेतराम निवासीगण सलेमपुर भूकड़ी थाना देहात कोतवाली को ग्राम सलेमपुर भूकड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी धारा-305, 504, 506 व 353 भादवि में न्यायालय से वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।


Leave a Reply