पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकडे गए चोर व बरामद बाइक।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज वादी जसवंत पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि 9 दिसम्बर को उसकी बेटी की शादी थी। उसने अपनी बाइक संख्या यूपी11 एबी-9214 जगदीश पुत्र नथलू निवासी मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान के खाली पड़े प्लाट में खड़ी कर दी थी जो किसी ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक नितिन कुमार व अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चुनैटी अंडरपास दिल्ली रोड से अमन पुत्र महेंद्र व सुमित पुत्र ज्ञानसिंह निवासीगण मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि नौ दिसम्बर को उन्होंने अपने गांव में ही शादी समारोह के दौरान खाली पड़े प्लाट से बाइक संख्या यूपी11एबी-9214 चोरी कर ली थी जिसे आज हम दोनों बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।


विडियों समाचार