ई-रिक्शा से बैटरे चोरी करने वाले दो शातिर चोर दबोचे
- सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बैटरे चोर
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरे चोरी की घटना का खुलासा कर दो शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा की 02 बैटरे व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 30 नवम्बर को वादी विकास पुत्र स्व.जगदीश निवासी देवपुरम कालोनी थाना जनकपुरी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की ई-रिक्शा के 04 बैटरे चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विवेक वैद्यवान, श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो वांछित आरोपी मौ.अली उर्फ गुड्डू पुत्र शमीम निवासी दादामिराजी रोड कस्बा व थाना नानौता व नौशाद पुत्र इरशाद उर्फ सादा निवासी चकहरेटी थाना जनकपुरी को ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे खाली दुकानो के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो बैटरे व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी नशे की जरुरत एवं खर्चे को पूरा करने के लिए चोरी की थी तथा 02 बैटरे पहले ही बेच दिये थे जो दो बचे बैटरे थे, उसे वह आज बेचने के लिए निकल थे कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।