पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा

- सहारनपुर में थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने दो वांछित चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से मंदिर के दानपात्र से चोरी की गई नगदी व नाजायज शराब बरामद कर ली।
थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत गांव सैद मौहम्मदपुर गढ़ स्थित रविदास मंदिर से संत गुरू रविदास की प्रतिमा को खंडित कर अज्ञात चोरों द्वारा दानपात्र पर चंदे की रकम चोरी कर ली गई थी। इस सम्बंध में गांव सैद मौहम्मदपुर गढ़ निवासी विक्रम पुत्र बिसम्बर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आज उनके नेतृत्व में निरीक्षक के. के. सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह ने दो शातिर चोरों वसीम पुत्र सुलतान, सरफराज पुत्र तौफीक निवासी लोदीबांस थाना मिर्जापुर को दबोचकर उनके कब्जे से संत रविदास मंदिर के दानपात्र से चोरी किए गए 650 रूपए व 12 बोतल नाजायज शराब बरामद कर ली।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी नसीम व सरफराज ने विगत 10 फरवरी को संत सिरोमणि गुरू रविदास की प्रतिमा को खंडित कर उसके दानपात्र से रूपए चोरी करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी वसीम व सरफराज ने बताया कि करीब दो महीने पहले सैद मौहम्मदपुर गढ़ उर्फ भुड्डी के बाहर स्थित संत सिरोमणि रविदास मंदिर के मुख्य द्वार का ताला खुला देखकर हम मंदिर में चोरी करने की नीयत से गए थे। मंदिर में स्थित दानपात्र पर वैल्डिंग हो रखा था जिसे हमने मंदिर के पास पड़े पत्थर से तोड़ा था। दानपात्र को तोडऩे में मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा से संस्ती शराब लाकर हम आसपास के गांवों में मुनाफे पर बेचकर अपना खर्च चलाते हैं।